चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, 40 से अधिक लोगों की मौत

162
china eartquake
china eartquake

चीन में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इमारतें मलबे में तब्दील हो गई है तो चारों तरफ हाहाकार मचा है. सबसे ज्यादा तबाही सिचुआन प्रांत में हुई है. कहा जा रहा है भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि चारों तरफ सबकुछ तहस नहस हो गया है. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी में बताया जा रहा है.

बीजिंग के समयानुसार भूकंप सोमवार की दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया था. अचानक से आए भूकंप से चारों तरफ हलचल मच गई. लोग घरों से निकलकर भागने लगे. बड़ी-बड़ी इमारतें धराशायी हो गईं तो वहीं बिजली के खंभे टूटकर गिर गए जिससे कई हजार घरों में बिजली गुल हो गई.