चीन ने जांच दल को नहीं दी एंट्री, WHO प्रमुख ने जताई निराशा

233
WHO Chief
WHO Chief

कोरोना के उद्गम का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दल को चीन आने की अनुमति अब तक न दिए जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने चीनी अधिकारियों के रवैये पर निराशा जताई है। जेनेवा में एक प्रेस कांफ्रेस में डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि हमें मंगलवार को यह जानकर बहुत धक्का लगा कि इस जांच दल को चीन ने अब तक अपने यहां आने की इजाजत नहीं दी।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहैनम घेब्रयेसिस ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि चीन की सरकार से कोरोना के उद्गम की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय दल को आने देने की सहमति बनने के बाद भी वहां के अधिकारियों ने अब तक दल को आने की इजाजत नहीं दी। यह बहुत ही निराशाजनक है। जांच दल के सदस्य 24 घंटे पहले ही अपने-अपने देशों से रवाना हो चुके हैं।

इससे पहले मंगलवार को डब्लूएचओ के महानिदेशक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत की सराहना की। महामारी को खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की प्रशंसा करते हुए घेब्रयेसिस ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के रूप में भारत ने कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के अपने संकल्प को पूरा किया है।