गलवान घाटी में लहराया चीनी झंडा, राहुल गाँधी ने बोला ‘मोदी जी चुप्पी तोड़ो’

463
chinese hoist flag in galwan valley
chinese hoist flag in galwan valley

सोशल मीडिया पर चीन की सरकार द्वारा गलवान घाटी में चीन के झंडे के फहराए जाने का वीडियो दिखाया गया है. वीडियो से एक बार फिर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.वीडियो एक जनवरी को ग्लोबल टाइम्स और चीनी सरकार द्वारा समर्थित दूसरे ट्विटर हैंडलों से साझा किया गया था. ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट के मुताबिक एक जनवरी, 2022 को चीनी सेना पीएलए के सैनिकों ने “भारत के साथ लगी सीमा के पास गलवान घाटी में” चीन के लोगों के नाम नए साल में अभिवादन का संदेश दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ‘गलवान घाटी पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना ही होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो।’ इसके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी ने भी ट्विटर पर लिखा है कि ‘नव वर्ष के मौके पर भारत की गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराया गया। 56 इंच का चौकीदार कहां है?’