चीन ने कनाडा को दिया जैसा को तैसा जवाब, टॉप डिप्लोमेट को किया निष्कासित..

123

चीन ने कनाडा को जैसे का तैसा जवाब दिया है. चीन ने शंघाई (Shanghai) में स्थित कनाडा के वाणिज्य दूत को निष्कासित कर दिया है. चीन ने 13 मई से पहले उन्हें दूतावास छोड़ने का आदेश दिया है. एएफपी समाचार एजेंसी ने चीनी मीडिया का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. बता दें कि एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग का यह कदम कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Joly) के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ना होगा. कनाडा ने टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को अब निष्कासित कर दिया है.

दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में खटास आना तय

दरअसल रिपोर्ट के अनुसार, चीन का कहना है कि कनाडा ने संबंध तोड़ दिए है. बता दें कि कनाडा ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर सोमवार को चीनी राजनयिक (Chinese Diplomat) के निष्कासन की घोषणा की थी. चीनी राजनयिक पर बीजिंग के आलोचक एक कनाडाई सांसद (Canadian lawmaker) को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. माना जा रहा है कि कनाडा के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में खटास आना तय है जो कि पहले से ही खराब है.