चीन ने महसूस किता भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता

247
china earthquake
china earthquake

चीन के चिंगहई प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार को प्रांत के उत्तरपूर्व में स्थित मेनयुआन काउंटी में रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया. इस बात की जानकारी चीन के स्थानीय मीडिया ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के हवाले से दी है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 37.77 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 101.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया. भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया था.

चीन के इस प्रांत में भूकंप रात के 1:45 बजे आया था. प्रांतीय सूचना कार्यालय ने शनिवार तड़के आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. करीब एक हफ्ते पहले ही चीन के युन्नान प्रांत के निंगलांग काउंटी में 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसके बाद कम से कम 22 लोग जख्मी हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप का झटका अपराह्न तीन बजकर करीब दो मिनट पर आया था.