Covid19 Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी उपलब्‍धि, 15-18 आयुवर्ग के दो करोड़ किशोरों का हुआ पूर्ण टीकाकरण

207
Vaccination for Children
Vaccination for Children

भारत में प‍िछले कुछ समय से कोरोना (Covid-19) के मामलों में कमी देखी जा रही है. इसके पीछे की वजह कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) अभ‍ियान में तेजी भी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हो गया है. मांडविया ने बताया कि युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है.

भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के अनुसार, अनुमान है कि 2021-22 में 15 से 18 साल आयुवर्ग की आबादी करीब 7.4 करोड़ है. देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड़ रोधी टीकों की खुराक की संख्या शुक्रवार को 174.99 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.

1.86 करोड़ से अधिक लोगों को मिली प्रीकॉशन डोज
मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 32 लाख से अधिक (32,92,516) खुराक दी गईं और दैनिक टीकाकरण की संख्या देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ बढ़ने की उम्मीद है. इसने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.86 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं. महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था.

शुक्रवार को आए 25,920 नए मामले
भारत ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के रुझान में गिरावट दिखाना शुरू कर दिया है. देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 25,920 मामले सामने आए हैं और अब ताजा कोविड संक्रमण में लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 492 लोगों ने जान गंवाई है, जिसके बाद अब वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,10,905 हो गई है.

राज्यों के पास 11.41 करोड़ से अधिक कोराना वैक्सीन के डोज उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीके लगाने की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उसके मुताब‍िक, ज्यों को अब तक 171.76 करोड़ (1,71,76,39,430) से अधिक टीके की खुराकें उपलब्ध करवाई गई है. अभी राज्यों के पास 11.41 करोड़ से अधिक (11,41,57,231) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई कोविड वैक्सीन की खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना बाकी है. कोविड-19 टीकाकरण की का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. टीकाकरण अभियान की गति को अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों द्वारा वैक्सीन की अग्रिम उपलब्धता के आधार पर बेहतर योजना तैयार करना व वैक्सीन सप्लाई चेन को सुव्यवस्थित करने के माध्यम से तेज किया गया है.