सलमान खान और बहन अलवीरा को चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन,लगा धोखाधड़ी का आरोप

299

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान (Salman Khan) और उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने सलमान खान, अलवीरा खान और उनकी कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ (Being Human) के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर सलमान खान, उनकी बहन और बीइंग ह्यूमन के कई अधिकारियों को समन भेजकर जवाब तलब किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा कि बीईग ह्यूमन कंपनी ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में उनसे तीन करोड़ की लागत से शोरूम खुलवाया। बाद में उनको सामान नहीं भेजा गया और कंपनी की वेबसाइट भी लंबे समय से बंद पड़ी है। साथ ही कंपनी ने उनकी किसी भी शिकायत पर किसी तरह का जवाब उनको नहीं दिया है।

उनका बीइंग ह्यूमन कंपनी से बकायदा लिखित में एग्रीमेंट भी है। पुलिस को दी शिकायत में अरुण गुप्ता ने सलमान खान का बिग बॉस का वो वीडियो भी दिया है, जिसमें खुद सलमान खान कह रहे हैं कि चंडीगढ़ में उन्होंने बीइंग ह्यूमन जूलरी का शोरूम खोला है।

चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपने परिवार के साथ सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाई हैं और बताया है कि सलमान खान के भरोसे पर ही उन्होंने इतना भारी-भरकम 3 करोड़ रुपए का निवेश इस बिजनेस में किया और साल 2018 में चंडीगढ़ में ये शोरूम खोला गया। शोरूम की ओपनिंग पर सलमान खान को खुद आना था।

लेकिन वो व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके और सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को अपनी जगह ओपनिंग पर भेजा था। अब इस पूरे मामले में अरुण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जिस कंपनी स्टाइल क्विटेंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड के पास बीइंग ह्यूमन जूलरी ब्रांड का पूरा कामकाज है, उसने अपने तमाम दफ्तर और वेबसाइट बंद कर रखे हैं।

जबकि फ्रेंचाइजी देते हुए कंपनी की और से वादा किया गया था कि तमाम जूलरी का सामान कंपनी की ओर से मुहैया करवाया जाएगा और लगातार बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी पूरी मदद की जाएगी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा। इसी वजह से उन्होंने अब चंडीगढ़ पुलिस से इस पूरे मामले में कंपनी और सलमान खान पर कार्यवाही करने की अपील की है। व्यापारी की शिकायत पर सभी से 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है।