दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी, 7 करोड़ 86 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, जानें अमेरिका, भारत, ब्राजील सहित अन्य देशों में क्या है ताजा स्थिति

228
Omicron outbreak

दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी है। वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 86 लाख से ज्यादा पहुंच गया है। वहीं अबतक इस वायरस से 17 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपने ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि इस वायरस की चपेट 78,623,752 लोग आ चुके हैं वहीं अबतक 1,729,166 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका बना हुआ है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 18,455,656 है जबकी मरनेवालों की संख्या 326,088 तक पहुंच गई है। सीएसएसई (CSSE) ने अपने आंकड़ों में इसकी पुष्टि की है।

उधर, दुसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत बना हुआ है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 10,099,066 पहुंच गया और मरनेवालों की संख्या 146,444 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही ब्राजील, रूस, फ्रांस, स्पेन, तुर्की, इटली जर्मनी कोलंबिया, मेक्सिको पौलेंड यू्क्रेन और पेरु में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ब्राजील दुनिया में संक्रमित के हिसाब से भले ही तीसरा देश है, लेकिन दुनिया में दूसरे नंबर पर इसी देश में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई हैं। अबतक यहां पर 189,220 लोगों की मौत हुई है। वहीं मेक्सिको, इटली, यूके, फ्रांस ईरान, रुस, स्पेन, पेरु जैसे देशों में 20 हजार के करीब लोगों की कोरोन से जान गई है।