ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक्शन में केंद्र सरकार, 10 राज्यों में भेजी जाएगी एक्सपर्ट की टीम

    287
    corona in india will be at peak of 5 lakh
    corona in india will be at peak of 5 lakh

    दुनिया भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर कई देश पाबंदियां लगाने पर मजबूर हो गए हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी कई देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. 24 नंवबर को साउथ अफ्रीका में पहली बार सामने आया कोविड-19 का यह नया वेरिएंट अब तक 108 देशों में फैल चुका है. साउथ अफ्रीका, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी समेत कई देशों में यह वेरिएंट हावी हो चुका है.

    भारत में भी ओमिक्रॉन इस वेरिएंट के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 115 लोग ठीक भी हुए. ओमिक्रॉन से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 है. अब तक देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में एक्सपर्ट टीम को भेजने का फैसला किया है.