सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा – साइबर युद्ध और सोशल मीडिया पर जोड़-तोड़ आज के दौर में सबसे बड़ा खतरा, इससे सावधान रहना जरूरी

280

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने मौजूदा दौर के खतरों के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष का सैन्यीकरण, साइबर युद्ध, क्वांटम संचार और सोशल मीडिया पर जोड़-तोड़ मौजूदा दौर में सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। ऐसे खतरे आज हम जिस सुरक्षा वातावरण में रह रहे हैं, उसे और ज्यादा खतरनाक बना रहे हैं।

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल उन्नत हथियारों के उत्पादन के लिए किया जा रहा है, जो युद्ध की रफ्तार को बढ़ाते हैं। हालांकि, इसमें गंभीर परिणामों की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों की ताकत राफेल, एस-400, बीएमडी प्रणाली, आकाश हथियार प्रणाली और पुरानी रक्षा प्रणालियों के नए विकल्पो के साथ आधुनिकीकरण के कगार पर हैं। इससे हमारी ताकत बहुत बढ़ेगी।