कई बड़े घोटालों में शामिल होने के शक में कैप्टन विजिलेंस से होगी पूछताछ..

141

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू को लुधियाना सतर्कता ब्यूरो ने स्ट्रीट लाइट, एआरओ और स्पोर्ट्स किट घोटाले और 53 लाख के स्पोर्ट्स किट घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

कप्तान संदीप संधू के साथ ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल बता दें कि इस मामले में स्ट्रीट लाइट लगाने वाले गौरव शर्मा और हरप्रीत सिंह को भी कप्तान संदीप संधू के साथ ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में शामिल किया गया है, जो फिलहाल जमानत पर हैं.

कैप्टन संदीप सिंह संधू की ओर से सिंधवा खाड़ी में स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। इन स्ट्रीट लाइटों पर 65 लाख रुपए खर्च किए गए, 23 लाख का आरओ सिस्टम लगाया गया और 53 लाख के सपोर्ट किट में घोटाले का मामला सामने आया है. लाइट लगाने वाले गौरव शर्मा और हरप्रीत सिंह को भी जांच में शामिल किया गया है।