शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 200 अंक के पार , निफ्टी 17344 अंकों पर पहुंचा

487
sensex-nifty-opening

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी आज यानी शुक्रवार को भी कायम रही। इस बीच सेंसेक्स 296 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 296.45 अंक बढ़कर 57,817.51 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 99.3 अंक उछलकर 17,344.35 अंक पर पंहुचा.

Sensex में Sun Pharma, Tata Steel, Dr Reddy, IndusInd Bank, M&M, Kotak Mahindra Bank और ICICI Bank बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और नेस्ले लाल निशान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे.