Petrol Diesel Price Today: आज फिर 30 पैसे महंगा हुआ डीजल, पटना में पेट्रोल 100 के करीब, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत

294
Petrol Diesel Price List

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया। देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 
 
इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपये और डीजल की कीमत 2.82 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 28 पैसे बढ़कर 1०3.36 रुपये और डीजल का मूल्य 3० पैसे की वृद्धि के साथ 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महँगा हुआ। वहाँ एक लीटर पेट्रोल आज 98.4० रुपये का और डीजल 92.58 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 28-28 पैसे बढ़ी। वहाँ पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। जहां तक रेट की बात है तो देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर108.37101.12
अनूपपुर108.0199.04
रीवा107.6498.70
परभणी105.7096.22
इंदौर105.5096.74
जयपुर103.8896.99
दिल्ली97.2287.97
मुंबई103.3695.44
चेन्नई98.4092.58
कोलकाता97.1290.82
भोपाल105.4396.65
रांची93.1392.86
बेंगलुरु100.4793.26
पटना99.2893.30
चंडीगढ़93.5087.62
लखनऊ94.4288.38