ब्रिटेन ने रेड लिस्ट से भारत के नाम को हटाया, अब यात्रियों को कोरोना प्रतिबंधों में मिलेगी ढील

312

भारत से ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है. अब ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों को कोरोना नियमों में छूट दी जाएगी. यूके ने भारत को यात्रा की रेड लिस्ट से हटाकर एम्बर लिस्ट में डालने का फैसला लिया है. यानी कि इसका सीधा फायदा उन हजारों छात्रों व हजारों परिवारों को मिलेगा जो लंबे समय से ब्रिटेन जाने की इच्छा रखे हैं. रेड लिस्ट से भारत को हटाए जाने का मतलब है कि लोग अब ब्रिटेन पहुंचने से पहले अपनी पसंद की किसी भी स्थान पर आप क्वारंटीन हो सकते हैं.

ब्रिटेन द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त से नए नियम प्रभावी होंगे. बता दें कि भारत के अलावा यूएई, कतर और बहरीन को भी ब्रिटेन ने एम्बर लिस्ट में डाल दिया है. अबतक भारत ब्रिटेन की रेड लिस्ट में था. इसका मतलब था कि ब्रिटेन पहुंचने से पहले इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन होना अनिवार्य था.

बता दें कि इस फैसला से उन भारतीयों को राहत मिलेगी जो काफी लंबे समयत से यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की मांग कर रहे थे. एंबर लिस्ट के नियमों के मुताबिक यात्रियों को इंग्लैंड पहुंचने से तीन दिन पहले कोरोना की जांच करवानी होगी. साथ ही इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्हें दोबारा कोरोना की जांच करवानी होगी. इंग्लैंड पहुंचने के बाद यात्रियों को 10 दिन घर पर या फिर अपनी पसंद की किसी भी जगह पर क्वारंटीन रहना अनिवार्य है.