ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में हुआ निधन,विश्व के राजनेताओं ने जताया शोक

185
queen elizabeth
queen elizabeth

गुरूवार की रात को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. वह 96 साल की थी. वह कुछ समय से बीमार थीं. उन्होंने बाल्मोराल कैसल में अंतिम सांस ली. बकिंघम पैलेस ने महारानी के निधन की घोषणा की. महारानी का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था. वह सात दशक से ब्रिटेन की महारानी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं. उन्होंने लंबे समय तक इस अहम परंपरा को निभाया. वह यूके और 14 अन्य देशों की महारानी थीं. वह सबसे अधिक समय तक ब्रिटेन पर राज किया. वह सबसे उम्रदराज महारानी थीं. इतिहास की बहुत सारी घटनाओं को उन्होंने गुजरते हुए दिखा. पिछले साल ही उनके पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन हुआ था.