ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ने बढ़ाई आफत, अब मई तक अंतरराष्ट्रीय सफर पर रोक

341

कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को ऐलान किया है कि ब्रिटेन में अब गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर कम से कम 17 मई तक प्रतिबंध रहेगा।

कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन और उड्डयन क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने के बावजूद देश में यह प्रतिबंध इसलिए लागू किया गया है ताकि कोविड के नए स्ट्रेन के प्रसार पर काबू पाया जा सके।

बता दें कि सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41 लाख के पार हो चुकी थी। कोरोना ने ब्रिटेन में अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक एक करोड़ 72 लाख लोगों को कोरोना का पहल टीका लगाया जा चुका है।

ब्रिटेन फिलहाल कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण तीसरे राष्ट्रीय लॉकडाउन का सामना कर रहा है। इसी तरह के प्रतिबंध उपाय स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी लागू किए गए है। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना को काबू में करने के लिए नई योजनाओं को भी देश के सामने लाएंगे।