दिल्ली-एनसीआर में आज से मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा – साल में लगातार चौथी बार बढ़े दाम

283

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ा मिल्क सप्लायर है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये हर रोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध पैकेट और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है. मदर डेयरी के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी दूध सप्लायर कंपनियां भी अपनी कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला कर सकती हैं.

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली में फुल-क्रीम दूध की कीमत में प्रति लीटर एक रुपये का इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही टोकन वाला दूध भी प्रति लीटर दो रुपये तक महंगा हो गया है. कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में इजाफा का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ाए हैं. दिल्ली-एनसीआर के मिल्क सप्लायर में से एक मदर डेयरी ने साल में चौथी बार दूध के दाम में इजाफा किया है. कंपनी हर दिन करीब 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध की बिक्री करती है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मदर डेयरी ने फुल-क्रीम दूध के एक लीटर के पैकेट की कीमत में एक रुपये की वृद्धि की है. इससे फुल क्रीम दूध के एक लीटर के पैकेट की कीमत बढ़कर 64 रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैकेट में बिकने वाले फुल-क्रीम दूध के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

टोकन मिल्क (बल्क वेंडेड मिल्क) की कीमत आज से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो अब तक 48 रुपये प्रति लीटर पर थी.

रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.