ब्राजील में जारी है कोरोना का प्रकोप, एक दिन के भीतर 3251 लोगों की मौत

370

विश्व में जहां संक्रमितों की संख्या 12.49 करोड़ पार हो गई है। वहीं मृतक संख्या भी 27.48 लाख से ज्यादा हो गई है। इस बीच, ब्राजील में पहली बार एक दिन के भीतर कोविड-19 से 3,251 मौतों का आंकड़ा सामने आया है। हाल ही में यह लेटिन अमेरिकी देश किसी भी अन्य देश के मुकाबले संक्रमण से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। यहां कुल मृतक 2.98 लाख पार हो गए हैं।

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में एक दिन के भीतर 1,021 लोगों की मौत हुई, जो पिछले साल जुलाई में हुई सर्वाधिक संख्या 713 की तुलना में काफी अधिक है। महामारी ने ब्राजील की स्वास्थ्य प्रणालियों को लगभग ध्वस्त कर दिया है। अस्पतालों में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन के भंडार की कमी है।

हाल के दिनों में अधिकतर राज्यों ने गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है। जबकि राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने महामारी की गंभीरता को महत्व न देते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था को चालू रखना जरूरी है ताकि उसकी हालत खराब न हो। उन्होंने स्थानीय नेताओं के स्वास्थ्य संबंधी कदमों की आलोचना भी की।