बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का गोपाल इटालिया पर हमला , कहा- देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का किया उपयोग

216
sambit patra
sambit patra

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर पलटवार करते हुए संबित पत्र ने कहा किओबीसी प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर आप नेता और अरविंद केजरीवाल ने गुजरात, हिंदुस्तान और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान किया है

बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर ( कांग्रेस नेता) और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। दोनों की भाषा का स्तर, दोनों की राजनीति करने का तरीका एक जैसा ही है।

पात्रा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को दशार्ता है जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रभावशाली, कर्मठ और ओबीसी प्रधानमंत्री के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है और किस प्रकार की इनकी मंशा है।