राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में भाजपा सांसद का बड़ा बयान..

214
paper
paper

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले पर हंगामा मचा हुआ है भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर लगातार राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेर रही है अब भाजपा सांसद की किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया है सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस के कुछ विधायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में शामिल है इसके साथ ही भाजपा सांसद ने मामले में सीबीआई से जांच कराने की भी मांग उठाई है हालांकि किरोड़ी लाल मीणा ने अपने आरोपों को लेकर किसी का नाम नहीं लिया है

सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर लीक हुआ था
दरअसल शनिवार को वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती की ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आरपीएससी से लीक हुआ है राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में शामिल लोग भी इसमें शामिल हैं वही किरोड़ी लाल मीणा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 3 मंत्री और 5 विधायक पेपर लीक में शामिल है उन्होंने कहा कि मैं उनके नाम नहीं ले रहा हूं इसलिए या मेरी मांग है कि इस मामले में सीबीआई जांच करवाई जाए अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो लोगों का अदालत का दरवाजा खटखटाना होगा इसके साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले पर आरपीएससी के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग भी उठाई 24 दिसंबर को एक बस को रोका था इस बस में सवार थे इस परीक्षा में शामिल होना था इनके पास प्रश्नपत्र मिले थे जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था

सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त कर दी
फ़िलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक कोचिंग सेंटर संचालक सुरेश ढाका का नाम भी सामने आया है जो अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है आयोग ने प्रकरण सामने आने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त कर दी जिसे अब अगले महीने फिर करवाई जाएगी