BJP MP मनोज तिवारी ने स्वामी मौर्य के लिए कह दी चुभने वाली बात..

47
bhn
bhn

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। रामचरितमानस पर स्वामी मौर्य की टिप्पणी पर बयानबाजी का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में BJP MP मनोज तिवारी का भी बयान सामने आया है। पूर्वी दिल्ली से BJP MP मनोज तिवारी यूपी के प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर मेजा इलाके में चल रहे मां शीतला महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे।

इशारों-इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षस बता दिया

दरअसल BJP MP मनोज तिवारी ने इशारों इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षस बता दिया BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि हर युग में राक्षस होते हैं तो इस युग में भी कई राक्षस है जो साधु-संतों पर प्रहार कर रहे हैं फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी 22 जनवरी को श्री रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें पिछड़े दलित और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है लिहाजा इस पर पाबंदी लगा देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here