कोरोना महामारी से घिरे केरल को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया विशेष पैकेज, राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं – जेपी नड्डा

332
JP Nadda attakcs on akhilesh yadav
JP Nadda attakcs on akhilesh yadav

केरल में कोविड हालातों पर चिंता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा महामारी के कारण हालात पर कुछ न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोझीकोड में पार्टी के नवनिर्मित जिला कमिटी कार्यालय का उद्घाटन किया।

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘इस कोविड महामारी में राज्य सरकार को जो भूमिका निभानी चाहिए केरल में वो नहीं किया गया। केरल की जनसंख्या 3.58 करोड़ है और यहां 38 लाख कोविड मामले सामने आ चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 22.9 करोड़ जनसंख्या पर 17 लाख कोविड मामले सामने आए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार केरल की सहायता करना चाहती है। केंद्र सरकार चाहती है कि केरल मुख्यधारा में आगे आए। परन्तु राज्य में वर्तमान सरकार विकास के रास्ते में बाधा बन रही है। कानून नाम की चीज नहीं है। महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जाता है। पुलिस मूकदर्शक बन गई है।’