बिहार में फिर मिले 618 कोरोना पॉजिटिव, 674 हुए स्वस्थ, जानिए काेरोना वायरस संक्रमण की ताजा हालात

218

राज्य में एक बार फिर 618 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार (11 दिसंबर) को स्वास्थ विभाग (Health Department ) ने 1.24 लाख से अधिक टेस्ट किए जिसमें 618 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 2.42 लाख से ज्यादा हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में पिछले 10 महीने के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के 1.60 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं। इसमें निजी क्षेत्र में किए गए टेस्ट भी शामिल हैं। 10 महीने लगातार चली जांच में राज्य से अब तक 2.42 लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि राज्य हित में यह महत्वपूर्ण रहा कि यहां कोरोना से स्वस्थ होने की दर काफी बेहतर रही है। नतीजा इस अवधि में मिले संक्रमितों में से अब तक 2.35 लाख से अधिक संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। सिर्फ पिछले 24 घंटे में 674 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 5225 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने आज जारी अपडेट में जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना से और पांच लोगों की मौत दर्ज की गई है। पांच और मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1312 हो गई है।

कुल केस / 24 घंटे में : 242152/618

कुल सक्रिय / 24 घंटे में :  5225/-61

कुल स्वस्थ /24 घंटे में : 235614/674

कुल मृत्यु /24 घंटे में :  1312/५

कुल टेस्ट /24 घंटे में : 16033415/124628