Bihar Govt Formation: तारकिशोर प्रसाद और अतिपिछड़ा नोनिया समाज की रेणु देवी लेंगी डिप्‍टी CM पद की शपथ

497

17वीं बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्‍न होने के बाद आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम साढ़े चार बजे आयोजित किया गया है। नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। आज आठ से दस मंत्री शपथ ले सकते हैं। उपमुख्‍यमंत्री पद पर माना जा रहा था कि भाजपा नेता व पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी फिर से शपथ लेंगे। मगर सबकों चौंकाते हुए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। उपनेता रेणु देवी को चुना गया है। भाजपा कोटे से इस बार दो डिप्‍टी सीएम बनाने की बात है।

बता दें कि रविवार 15 नवंबर को सीएम आवास में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना गया । इसके बाद उन्‍होंने राज्‍यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया । राज्‍यपाल द्वारा सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद आज, सोमवार 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।

आज भी बिहार की राजनीति में बेहद अहम दिन है। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बीच महागठबंधन ने अब तक सरकार बनाने की उम्‍मीद नहीं छोड़ी है। उधर डिप्‍टी सीएम पद पर कई दावेदारों के चर्चे हैं।