बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, सीएम नीतीश बोले- कोरोना के मरीजों में आ रही कमी

    416
    CM-Nitish-Kumar
    CM-Nitish-Kumar

    बिहार सरकार ने शनिवार को ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों पर इसे एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत अधिसूचित किया गया है। 

    इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थान ब्लैक फंगस के संदिग्ध और पुष्ट मरीजों के मामलों को जिले के सिविल सर्जन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को रिपोर्ट करेंगे।

    उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि ब्लैक फंगस की जांच, इलाज और प्रबंधन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। स्वास्थ्य मंत्री ने पांडे ने कहा कि  दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।