बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, मोकामा से राजीव लोचन को टिकट

331

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव से प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का सिंबल दिया है.

जेडीयू और बीजेपी की ओर से सीटों का बंटवारा हो गया है. रविवार को भी बीजेपी और जेडीयू ने अपनी-अपनी सीटों के कुछ नेताओं को फोन से नामांकन की तैयारी करने को कहा. सूत्रों का कहना है कि पहले चरण की सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी 6 अक्टूबर से नामांकन करेंगे. नामांकन के अंतिम दिन यानी 8 अक्टूबर को एनडीए के कई प्रत्याशी पर्चा भरेंगे.

गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण के चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होना है. पिछले चुनाव में इन सीटों पर महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था. आरजेडी ने 25, जेडीयू ने 21, कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 14 सीटें मिली थीं. हम, सीपीआई और निर्दलीय भी एक-एक सीट मिली थी.