HDFC Bank ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अस्‍पताल का बिल चुकाने के लिए मिलेगा 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

354

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने कोरोना संकट के बीच अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए ‘द हेल्‍दी लाइफ प्रोग्राम’ शुरू किया है. इसके तहत बैंक अस्‍पताल का बिल चुकाने के लिए ग्राहकों को 40 लाख रुपये तक का अनसिक्‍योर्ड पर्सनल लोन दे रहा है. ये पर्सनल लोन अप्‍लाई करने के 10 सेकेंड के भीतर ग्राहक के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया है.

एचडीएफसी बैंक के सीईओ व एमडी आदित्‍य पुरी ने कहा कि ये लोन ग्राहक को जरूरत होने पर तत्‍काल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. प्रोग्राम के तहत लाइफकेयर फाइनेंस के साथ ही आसान किस्‍तों पर आंख, डेंटल केयर, मेटरनिटी, IVF को भी शामिल किया गया है. क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ कार्ड पर ईएमआई, इंस्टैंट डिस्काउंट्स, खर्च पर आधारित छूट सुविधाएं भी हैं. अपोलो की एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस-चेयरपर्सन शोबना कामिनेनी ने कहा कि इस प्रोग्राम से एचडीएफसी बैंक के 6.5 करोड़ कस्‍टमर्स को फायदा मिलेगा.