NIA की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, लखनऊ में बढ़ी हलचल..

132

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई खालिस्तानी टेरर, नारकोटिक्स स्मगलर और गैंगस्टर के गठजोड़ को लेकर चल रही है। इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर

बताया जा रहा है कि यूपी के बरेली, प्रतापगढ़ और लखीमपुर खीरी में भी NIA की टीम पहुँच सकती है। हालाँकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीँ लखनऊ में यूपी के सुपारी किलर विकास सिंह के लखनऊ के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की गई है। NIA ने पिछले दिनों 26 ऐसे गैंगस्टरों की लिस्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जो विदेश में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियां प्लान करते रहते हैं। विकास सिंह माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर है। वह पूर्वांचल के बड़े माफिया का भी करीबी है। इस साल NIA की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।