भूटान प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए व्यक्त की चिंता, कहा- ‘वायरस पर काबू नहीं पाया तो खत्म हो जाएंगे हम’

300

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने देश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘यदि अभी वायरस पर काबू नहीं किया गया तो हम खत्म हो जाएंगे।’ शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शेरिंग ने डेढ़ साल बाद भी बरकरार महामारी के खतरे की याद जनता को दिलाई।

कोविड-19 महामारी के दो लहर के बाद देश में अधिकांश लोगों ने सोचा कि यह आपदा खत्म हो गई। लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम आशा की एक किरण है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यदि हम हालात को नियंत्रण में अभी नहीं कर सकें तो सभी खत्म हो जाएंगे। इस बीच ट्रशिगैंग टाउन में 21 मई कीरात 7 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया। योनफुला एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 1,392 पॉजिटिव मामले सामने आए और एक मौत दर्ज की गई। अब तक देश में कुल 482,038 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।