सौरव गांगुली को मिली एक नई जिम्मेदारी -अनिल कुंबले की जगह बने आईसीसी क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष

275
SOURAV GANGULY
SOURAV GANGULY

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक नई जिम्मेदारी मिल गई है। सौरव गांगुली को आईसीसी की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन चुना गया है। उनसे पहले इस पद पर टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान और गांगुली के साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले थे। कुंबले इस पद पर करीब नौ साल रहे। क्रिकेट कमिटी का काम है कि वह इस खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करे। अनिल कुंबले इस पद पर तीन-तीन साल के तीन टर्म पूरा कर चुके थे और इससे ज्यादा इस पद पर नहीं बने रह सकते थे, इसलिए उनको यह पद छोड़ना पड़ा।

गांगुली इससे पहले आईसीसी की क्रिकेट कमिटी में ऑब्जर्वर के पद पर थे। गांगुली ने भारत की ओर से कुल 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7212 टेस्ट और 11363 वनडे इंटरनैशनल रन बनाए हैं। गांगुली के खाते में 32 टेस्ट और 100 वनडे इंटरनैशनल विकेट भी दर्ज हैं।