बीसीसीआई ने Cooch Behar Trophy को किया postponed, खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

229
BCCI postponed cooch behar trophy
BCCI postponed cooch behar trophy

बीसीसीआई ने अंडर-19 Cooch Behar Trophy को टाल दिया है. कोरोना वायरस के मामले में सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले पुणे में खेले जा रहे थे. यह टूर्नामेंट अपनी नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुका था और 11 जनवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने थे. BCCI ने सोमवार (10 जनवरी) को दोपहर बाद इस बारे में फैसला किया. इससे पहले BCCI ने रणजी ट्रॉफी, सीनियर वीमंस टी20 लीग और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट पोस्टपोन कर दिए थे.

मीडिया में जारी बयान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘दुर्भाग्य से टीम के अंदर भी कोरोना मामले देखने को मिल रहे हैं और हमें सभी की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखते नॉकआउट मुकाबले पोस्टपोन करने को मजबूर होना पड़ा है. जब मामले कम होंगे और हालात सुधरेंगे तब हम टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के मैच के आयोजित कराएंगे. इसके लिए समय निकाला जाएगा.’ मुंबई, छत्तीसगढ़, राजस्थान, विदर्भ, बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र की टीमें कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हैं. इसके तहत 11 जनवरी से मैच खेले जाने थे.