बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, रेपो लिंक्ड ब्याज दरों में 10 प्रतिशत कर्ज कम, नई दरें आज से लागू

179
Bank of baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो लिंक्ड ब्याज दरों में 10 आधार अंक कटौती की है। बैंक ने बताया कि नई दरें 6.85 फीसदी से 6.75 फीसदी पर आ गईं, जो आज से लागू हैं।

बैंक अब होम लोन 6.75 फीसदी की शुरुआती दर से जबकि ऑटो लोन 7 फीसदी की दर से दे रहा है। इसके अलावा मार्गेज लोन की शुरुआती ब्याज दरें 7.95 फीसदी और एजुकेशन लोन 6.75 फीसदी से लिए जा सकेंगे।

बैंक के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी ने बताया कि ब्याज घटने से दरें अब ज्यादा किफायती हो गई हैं। इससे पहले एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक भी दरें घटा चुके हैं।