इस हफ्ते ये 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

257

भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर महीने में बैंक की कुल 12 छुट्टियां हैं, लेकिन अगर आप आने वाले 5 दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि आपके शहर के बैंकों में कामकाज होगा या नहीं. इस सप्ताह कई त्योहार और साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. तो आप अपने काम की प्लानिंग इन छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस महीने कुल 12 छुट्टियां थी, जिसमें से 5 सितंबर का अवकाश निकल चुका है.

8 सितंबर 2021 – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि
आपको बता दें इस त्योहार की वजह से गुवाहाटी के बैंकों में काम नहीं होगा.

9 सितंबर 2021 – तीज हरितालिका
हरितालिका तीज और इंद्रजात्रा की वजह से गंगटोक के बैंकों में 9 और 10 सितंबर को काम नहीं होगा.

10 सितंबर 2021 – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत
गणेश चतुर्थी की वजह से 10 सितंबर को बैंकों में काम काज नहीं होगा. इस दिन हमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

11 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है इसके अलावा पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरा दिन भी बैंक बंद रहते हैं.

12 सितंबर को रविवार की वजह से सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.