मध्यरात्रि से बांग्लादेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आया उछाल, पडोसी देश की जनता हुई बेहाल

274
petrol-diesel price rise
petrol-diesel price rise

शुक्रवार की आधी रात में बांग्लादेश की सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51.7 प्रतिशत की इजाफा कर दिया। पडोसी देश के इतिहास में तेल की कीमतों में इससे सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। पहले से ही महंगाई झेल रही बांग्लादेशी पर इस तरह दोहरी मार पड़ी है।

मध्यरात्रि से लागू हुई नए दामों के मुताबिक़ 1 लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो कि 89 टका की पिछली रेट से 51.7 फ़ीसदी अधिक है। पडोसी देश में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि मध्यरात्रि से इसमें 44 टका या फिर 51.1 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।

बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने तेल के दामों में इजाफे को लेकर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल बाजार में तेल की कीमतों में हुई वृद्धि के चलते यह फैसला हुआ है। कम दाम पर ईंधन बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान हुआ है।