बांग्लादेश: दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर में हुई तोड़फोड़, शेख हसीना ने कहा- हमलों में शामिल किसी शख्स को नहीं छोड़ेंगे

239

बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों पर हमले के बाद अब हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार को नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया, मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हमले में इस्कॉन के सदस्य पार्थ दास की बेहद क्रूर ढंग से हत्या की गई। जबकि एक अन्य हिंदू की मौत भी इन झड़पों में हो गई। ढाका में भी कई जगह झड़पें हुईं।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के मौके पर ढाका के ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में वर्चुअली शामिल होकर हिंदू समुदाय से कहा, आपको इस देश का नागरिक माना जाता है। आप समान अधिकारों के साथ रहते हैं। आपको समान अधिकार हासिल रहेंगे। आप समान अधिकार के साथ अपने धर्म का पालन करेंगे और त्योहार मनाएंगे। हम यही चाहते हैं। यही हमारे बांग्लादेश की वास्तविक नीति और हमारा आदर्श है। मैं आपसे फिर आग्रह करती हूं कि आप कभी भी खुद को अल्पसंख्यक न समझें।