लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष म‍िश्रा में द‍िखे डेंगू के लक्षण, पुलिस रिमांड के बीच जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट

    299
    Lakhimpur Kheri Case

    लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का पुत्र आशीष लखीमपुर खीरी जेल में है. लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया, ‘‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है. उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.