Aryan Khan Drug Case: अभी जेल में ही रहेंगे आर्यन खान – 26 अक्टूबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

419
Aryan Khan drugs case
Aryan Khan drugs case

: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने जमानत याचिका के लिए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। आर्यन को मुंबई तट के पास एक क्रूज जहाज से बैन ड्रग्स जब्त किये जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आर्यन की जमानत याचिका एनडीपीएस अदालत ने खारिज कर दी। जिसके बाद आर्यन के वकीलों ने तुरंत हाई कोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी। अब हाईकोर्ट में मंगलवार 26 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। बेटे आर्यन खान से मिलने आज शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल पहुंचे थे।

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिन्दे शुक्रवार को सुनवाई की मांग की. लेकिन एनसीबी की ओर से पेश वकील एएसजी ने कॉपी नहीं मिलने की बात की ताकि पूरी तैयारी कर सकें. इसके लिए उन्होंने कोर्ट से और समय दिए जाने की मांग की. जिसे हाईकोर्ट ने मान लिया और मंगलवार को आर्यन खान की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई की तारीख तय की.

आर्थर रोड जेल में आज बेटे आर्यन खान से मिले शाहरुख

इससे पहले मुंबई क्रूज ड्रग केस में आरोपी आर्यन खान की बुधवार को अदालत से बेल रिजेक्ट होने के बाद उनके पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान गुरुवार सुबह उनसे मिलने आर्थर रोड पहुंचे. शाहरुख यहां ज्यादा देर नहीं रुके और सिर्फ 15 मिनट में ही वापस लौट गए. उन्हें ग्रे टी-शर्ट और चश्मा लगाए देखा गया. इससे पहले बुधवार को मुंबई सेशन कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने 18 पन्नों में दिए आदेश में कहा कि पहली नजर में देखने पर पता चलता है कि आर्यन खान के खिलाफ सबूत हैं.

जेल सूत्रों के मुताबिक आर्यन से मिलने से पहले शाहरुख खान का भी आधार कार्ड और अन्य डोक्युमेन्ट्स चेक किए गए. इसके बाद टोकन देकर उन्हें अंदर भेजा गया. आर्यन और शाहरुख के बीच 15-20 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान भी 4 गार्ड मौजूद रहे. शाहरुख़ ने भी किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही आर्यन से मुलाक़ात की. शाहरुख़ को कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए थे.

आर्यन खान पिछले 14 दिनों से मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. एनसीबी ने उनपर ड्रग्स लेने और इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े होने का इल्जाम लगाया है. आर्यन खान की जमानत याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से खारिज की जा चुकी है. अब उनके वकीलों ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान को अन्य सात लोगों के साथ पकड़ा था. इसके बाद 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें किला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें एनसीबी कस्टडी में भेजा. एनसीबी कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 8 अक्टूबर से वे मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं.