दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले – यमुना की सफाई मेरी जिम्मेदारी है, मैं इससे बच नहीं सकता; अगले चुनाव तक यमुना साफ हो जाएगी

426
Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का कहना है कि यमुना का साफ (Clean Yamuna) करना मेरी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि मैं ये काम कर लूंगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यमुना में तैर रहे अमोनिया के झाग और गंदगी (Yamuna Toxic Foam Pollution) को लेकर दिल्ली में जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. छठ पूजा (Chhath Pooja) के अवसर पर दिल्ली के छठ व्रतियों को यमुना के कैमिकल युक्त गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर होना पड़ा है.

टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले तीन-चार दिन से आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. यमुना में गंदगी चाहे हरियाणा से आ रही हो, चाहे यूपी से आ रही हो या कहीं और से, यमुना को साफ करना मेरी जिम्मेदारी है. I will not pass blame to anyone. ये 70 साल की समस्या है, दो दिन की नहीं.’

केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव के वक्त मैंने दिल्ली के लोगों से 5 साल मांगे थे. मैंने कहा था, अगले चुनाव में मैं खुद यमुना में डुबकी लगाऊंगा, आपको साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा, नहीं तो मुझको वोट मत देना. मुझे थोड़ा समय दीजिए, हम इस पर काम कर रहे हैं. हर 15 दिन पर मैं रिव्यू ले रहा हूं. 70 साल की समस्या दो दिन में ठीक नहीं होगी, लेकिन मुझे यकीन है कि अगले चुनाव तक हर हाल में हम इसे साफ कर देंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से हम काम कर रहे हैं अगले चुनाव तक हम इसे साफ कर लेंगे. हम किसी और पर इसका इल्जाम नहीं लगाएंगे, मुझे यकीन है कि मैं इसको साफ कर दूंगा.’

इसी कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा उनकी आम आदमी पार्टी (आप) ‘सच्चे हिंदुत्व’ का पालन कर रही है, क्योंकि वह देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहती है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है.

केजरीवाल ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटना, दंगे भड़काना और दलितों पर अत्याचार करना हिंदुत्व नहीं है, बल्कि एक इंसान को दूसरे से जोड़ना हिंदुत्व है.

केजरीवाल ने इस आरोप को ‘सरासर गलत’ कहकर खारिज कर दिया कि हाल में अयोध्या स्थित राम मंदिर जाकर और दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी देकर वह चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘नरम हिंदुत्व’ का कार्ड खेल रहे हैं. ‘आप’ अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि नरम हिंदुत्व क्या है. मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, एक इंसान को दूसरे से जोड़ना चाहता हूं. यही हिंदुत्व है. हिंदुत्व एकजुट करता है, हिंदुत्व तोड़ता नहीं है.’’