भारत में 2 एप्पल स्टोर खुलते ही पाकिस्तान की जनता ने शहबाज सरकार को जमकर कोसा..

165

Apple के सीईओ टिम कुक ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में कंपनी के पहले दो रिटेल स्टोर खोले. लॉन्च के दिन मुंबई और दिल्ली में दोनों स्टोर के बाहर सैकड़ों लोगों को लाइन में खड़ा देखा गया. टिम कुक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा कि एप्पल देश भर में कारोबार को बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत में एप्पल के रिटेल स्टोर खोलने से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. जिनका देश विदेशी मुद्रा भंडार में कमी और रिकॉर्ड महंगाई के कारण पिछले कई दशकों में सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

पाकिस्तान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया

दरअसल जहां कुछ यूजर्स ने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए पाकिस्तान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं दूसरों को लगता है कि देश के कड़े कानून विदेशी निवेशकों को दूर रख रहे हैं. कंसल्टेंट सर्जन और विजिटिंग एसोसिएट प्रोफेसर उस्मान खान ने भारत और पाकिस्तान की दो तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने कहा कि जब भारत अपना पहला एप्पल स्टोर खोल रहा था, तब पाकिस्तान ने ईशनिंदा के आरोप में एक चीनी शख्स को गिरफ्तार किया. 2003 से 2006 तक पाकिस्तान की सीनेट के मेंबर रहे अमानुल्लाह कनरानी ने भी भारत में पहले एप्पल स्टोर के लॉन्च पर कमेंट करते हुए वही तस्वीरें शेयर कीं.