कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रधिनित्व करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

297
Union Minister Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रधिनित्व करने के लिए फ्रांस पहुँच चुके हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को ऑफिसियल कंट्री ऑफ़ ऑनर घोषित किया गया है

अनुराग ठाकुर मंगलवार शाम को ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगे और बुधवार को मैजेस्टिक बीच पर मार्चे डू फिल्म के ‘ओपनिंग नाइट’ समारोह में भी शिरकत करेंगे।