एंटोनियो गुटेरेस का दोबारा संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बनना तय, सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव किया मंजूर

403
FILE PHOTO

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस के 18 जून को दोबारा इस विश्व निकाय के प्रमुख बनने का रास्ता साफ हो गया है। शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के लगातार दूसरी बार पांच साल के लिए महासचिव बनाने का प्रस्ताव निर्विरोध रूप से मंजूर हो गया है। उनका दूसरा कार्यकाल एक जनवरी, 2022 से शुरू होना है। भारत ने यह प्रस्ताव पारित होने पर खुशी जाहिर की है। 15 देशों की सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को एक बैठक करके 193 सदस्यीय महासभा के लिए दूसरी बार गुतेरस को महासचिव बनाए जाने की सिफारिश को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है।

संयुक्त राष्ट्र में एस्टोनिया के राजदूत और जून महीने में परिषद के अध्यक्ष वेन जर्गुसन ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख के पद के लिए 72 वर्षीय गुतेरस के नाम की सिफारिश की है। गुतेरस का नया कार्यकाल एक जनवरी, 2022 से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2026 तक चलेगा। इस फैसले के बाद गुतेरस ने भी खुशी जताते हुए कहा कि वह बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वह उनमें दोबारा विश्वास जताने के लिए सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बेहद आभारी हैं। वहीं, जर्गुसन ने कहा कि गुतेरस के महासभा में पुनर्निर्वाचन के लिए मतदान 18 जून को होगा। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने ट्वीट करके कहा, ‘भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को अंगीकार करने का समर्थन करता है।’