आंध्र प्रदेश: कुरनूल में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प, 20 लोग गिरफ्तार, अब हालात काबू में

348
Andhra-Kurnul-violence

देश में सांप्रदायिक टकरावों से जुड़ी घटनाओं का सिलसिला जारी है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभयात्रा पर हुए बवाल का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि अब नई जानकरी सामने आ रही है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी. हालांकि अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव से मामला बढ़ गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

दिल्ली में बवाल
दिल्ली के जंहागीरपुरी में हनुमान जंयती की शोभायात्रा के जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार के बवाल, विरोध के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी को अवगत कराएं, जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.