सहकारिता के 100वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

188
amit shah
amit shah

सहकारिता के 100वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय “सहकारिता निर्माण आत्मानिर्भर भारत और एक बेहतर दुनिया” है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 जुलाई को सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और भारत के राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में। एनसीयूआई सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण पर ध्यान देने के साथ भारत में सहकारी आंदोलन का एक शीर्ष संगठन है।

100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का विषय “सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती है” है। एक बेहतर दुनिया बनाने में आत्मानबीर भारत के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सहकारिता मंत्रालय और एनसीयूआई इस कार्यक्रम का आयोजन “सहकारिता एक आत्मानिर्भर भारत और बेहतर दुनिया बनाएँ” विषय के साथ कर रहे हैं। आत्मानिर्भर भारत की मूल अवधारणा और दृष्टि भारतीय अर्थव्यवस्था के आत्मनिर्भर विकास पर आधारित है; और भारत का सहकारी मॉडल एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण पर भारत सरकार के जोर के अनुरूप है।