अमित शाह ने पुलवामा टेरर अटैक में शहीद 40 CRPF जवानों को दी श्रद्धांजली

198

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उन 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को श्रद्धांजली दी, जो साल 2019 में पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हो गए थे. अमित शाह कश्मीर दौरे (Amit Shah Kashmir Visit) पर हैं और सोमवार को उन्होंने एक सभा के दौरान सामने से बुलेट प्रूफ शील्ड (Bulletproof Shield) हटाकर संबोधन किया और कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने की बजाय जम्मू-कश्मीर के लोगों से मन की बात करना पसंद करेंगे.

श्रीनगर में अपने 38 मिनट लंबे भाषण की शुरुआत करने से पहले अमित शाह ने मंच पर लगे बुलेट प्रूफ शील्ड को हटवा दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह उनके साथ “मन की बात” करना पसंद करते हैं. श्रीनगर के आयोजित हुए इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) पुलवामा जिले के लेथपोरा में CRPF के जवानों के बीच पहुंचे और वहां उनके साथ भोजन किया.