गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और गीत का किया शुभारम्भ, कहा-‘पीएम मोदी ने गुजरात में खेल महाकुभ का बोया बीज’

653
36th national games
36th national games

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के कांकरिया में 36वें नेशनल गेम्स-2022 के कर्टेन रेजर व 11वें खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और गीत का शुभारम्भ करने के साथ ही एक विशिष्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण भी किया। समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केन्द्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जब गुजरात में खेल महाकुभ का बीज बोया तब 11 लाख से ज्यादा खिलाडियों ने उसमे हिस्सा लिया था, यह बहुत हर्ष की बात है कि 11 लाख खिलाडियों से शुरू हुए इस महाकुम्भ में आज 55 लाख से ज्यादा खिलाडियों ने हिस्सा लिया है. गुजरात सरकार को बधाई, उसने इसी मंच से बस एक क्लिक के माध्यम से ही विजेताओं को 30 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफ़र करने का बहुत बड़ा काम किया है.

गुजरात ने श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो संकल्प लिया था उसके परिणामस्वरूप गुजरात आज देश और दुनिया में खेल की दुनिया में अपना स्थान अंकित कर चुका है, विश्वास है कि 36 वें राष्ट्रीय खेलों में भी गुजरात अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा