गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में फ़िट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

197
freedom rider biker rally
freedom rider biker rally

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में फ़िट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गृह और खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री श्री निशिथ प्रामाणिक और संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री श्रीमती मीनाश्री लेखी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ अपने संबोधन में कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और मोदी जी ने इस अमृत महोत्सव को न केवल आजादी के साथ जोड़ा है, बल्कि इसे बहुआयामी भी बनाया है.इस वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश के हर वर्ग व समाज का व्यक्ति हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ा और देशभक्ति का जो जज़्बा दिखा, उससे पता चला कि मोदी जी आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हुए हैं”

उन्होंने आगे कहा “आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 मोटरसाइकिलों पर कुल 120 लोग, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं, भारत के 75 दिन के भ्रमण पर निकल रहे हैं. ये मोटरसाइकिल सवार छह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और संघशासित प्रदेशों में जायेंगे और 75 दिनों में 18000 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय कर देश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करेंगे”

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि “उनके नेतृत्व में पिछले 8 साल में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना है.प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए आजादी की शताब्दी के समय हमारा देश निश्चित रूप से दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वोच्च बनेगाकल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुलामी के प्रतीक एक नाम को बदलकर नए कर्तव्य पथ का लोकार्पण किया, मोदी जी ने कहा कि नए भारत का निर्माण 130 करोड़ नागरिकों के अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण से ही हो सकता है130 करोड़ लोग जब देशभक्ति की भावना से अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करते हैं तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकतामोदी जी के नेतृत्व में देश को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली है और अनेक क्षेत्रों में 8 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है.”