PM मोदी संग डिनर करने को बेताब हैं अमेरिकी, बाइडन से लगवा रहे पैरवी..

27
PM Modi and Joe Biden
PM Modi and Joe Biden

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन द‍िनों व‍िदेश यात्रा पर हैं. ऐसे में अमेर‍िका की तरफ से बयान जारी क‍िया गया है कि पीएम मोदी अगले माह जून में अमेर‍िका के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 22 जून, 2023 को अमेर‍िका में राजकीय रात्र‍िभोज में श‍िरकत करेंगे. पीएम मोदी के आधिकारिक राजकीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. अमेर‍िकी सांसद और कॉर्पोरेट क्षेत्र के दिग्गज भी इसको लेकर काफी उत्‍साह‍ित हैं. उनके अनुरोधों को प्राप्‍त करना भी एक अच्‍छी बात है.

दुन‍िया के द‍िग्‍गज देशों के नेताओं से मुलाकात कर रहे

जापान के ह‍िरोश‍िमा में आयोज‍ित जी7 श‍िख‍र सम्‍मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व‍िदेश यात्रा पर हैं और दुन‍िया के द‍िग्‍गज देशों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अमेर‍िका से लेकर जापान, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्‍ट्रेल‍िया, इंडोनेशिया, यूक्रेन समेत तमाम देश पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में जब वह व‍िदेश यात्रा पर हैं तो अमेर‍िका की तरफ से यह भी बयान जारी क‍िया गया है कि पीएम मोदी अगले माह जून में अमेर‍िका के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 22 जून, 2023 को अमेर‍िका में राजकीय रात्र‍िभोज में श‍िरकत करेंगे. पीएम मोदी के आधिकारिक राजकीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी साझा की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here