अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए ‘देवदूत’ बनी अमेरिकी सेना, अब तक 3200 नागरिकों को निकाला

454

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा संपूर्ण कब्जे के बाद से वहां दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग सामान लिए बिना जैसे-तैसे देश छोड़कर जा रहे हैं। वहीं इन लोगों को बचाने के लिए अमेरिकी सेना जी-जान से जुटी हुई है। अधिकारी के अनुसार अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अब तक 3200 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी सैनिकों ने लगभग 1,100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को बचाया। 

नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले अधिकारी ने यह भी कहा कि अब तक देश से निकाले गए 3,200 लोगों में अमेरिकी कर्मचारियों के साथ-साथ 2000 अफगान विशेष अप्रवासी भी शामिल हैं। इन सभी को अमेरिका स्थानांतरित कर दिया गया है।

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर विमान में सवार होने के लिए भीड़ इस तरह जुट रही है जैसे कोई बस स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन का अनारक्षित डब्बा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई तस्वीर में विमान के रनवे पर दौड़ने के साथ उसके पास जुटी लोगों की भीड़ भी दौड़ती दिखाई दी थी।