अमेरिका ने जारी किया अलर्ट – काबुल एयरपोर्ट पर फिर हो सकता है आतंकी हमला

270

काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को दो आत्मघाती हमले हुए जिसमें कुल 72 लोगों की मौत हो गई और इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि जिसने भी इसको अंजाम दिया है उसे हम माफ नहीं करंगे और ना ही इस हमले को हम भूल सकता हैं. इसके बाद अमेरिका ने काबुल के नॉर्थ गेट पर फिर से कार बम से हमले की आशंका जाहिर की है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

फिर हो सकता है आतंकी हमला, अमेरिका ने जारी किया अलर्ट

काबुल एयरपोर्ट पर फिर से बम हमले की अमेरिका ने आशंका जाहिर की है और अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आतंकी कार बम से जल्द ही एक और धमाका कर सकते हैं. अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर काम बम से ब्लास्ट किया जा सकता है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद अमेरिका ने काबुल में अपने सैनिकों व नागरिकों को इसे लेकर अलर्ट कर दिया है