भारतीय रेल अब दो दिन के भीतर पहुंचाएगा आपका अमेज़न आर्डर, सरकार और कंपनी के बीच हुआ समझौता

247
amazon india intercity order delivery
amazon india intercity order delivery

दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में से एक अमेजन इंडिया ने 110 से अधिक ‘इंटरसिटी’ मार्ग पर कस्टमर तक अपने सामान की डिलिवरी के लिए इंडियन रेलवे के साथ हाथ मिलाया है. अमेज़न इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कस्टमर को एक से दो दिन के भीतर उनके सामान की डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए उसने यह समझौता किया है.

अमेजन इंडिया ने कहा, ‘‘कंपनी 2019 में इंडियन रेलवे के साथ काम करना शुरू किया. कंपनी के लिए देश के भीतरी इलाकों में कस्टमर को एक से दो दिन में डिलिवरी के वादे को पूरा करने में यह एक प्रमुख रीज़न है. अब वह रेलवे के साथ 110 से अधिक इंटरसिटी मार्ग पर काम कर रही है.’’

बयान के मुताबिक अमेजन इंडिया अब भारतीय रेलवे के साथ झारसुगुडा, रत्नागिरी, कुरनूल, नांदेड़, बरेली, बोकारो और रुद्रपुर जैसे शहरों और कस्बों में कस्टमर को उनके सामान की डिलिवरी कर रही है